हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खास बातचीत: कांग्रेस प्रत्याशी इंदु राज नरवाल ने किया जीत का दावा - कांग्रेस प्रत्याशी इंदु राज नरवाल

बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इंदु राज नरवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया.

baroda congress candidate indu raj narwal
baroda congress candidate indu raj narwal

By

Published : Nov 3, 2020, 12:54 PM IST

सोनीपत: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है और सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. मतदान के दौरान एक बूथ पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी इंदु राज नरवाल ने भी ईटीवी से खास बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा किया.

नरवाल ने कहा कि हलके में कांग्रेस का पूरा प्रभाव है और सरकार जो किसानों के खिलाफ तीन कृषि कानून लेकर आई है उसके खिलाफ किसान और बरोदा की जनता वोट कर रही है. कांग्रेस पार्टी बड़े मार्जिन से यहां पर जीत रही है और बीजेपी की यहां पर जमानत जब्त होगी.

कांग्रेस प्रत्याशी इंदु राज नरवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की

इंदु राज नरवाल ने डॉ. कपूर नरवाल की वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि कपूर नरवाल की जो भी वीडियो सामने आ रही है वो सब फेक है, ये सब बीजेपी की चाल है. बता दें कि, डॉ. कपूर नरवाल की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वो इंदु राज की बुराई कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-बरोदा उपचुनावः बुजुर्ग पिता को कंधे पर बिठाकर वोट डलवाने बूथ पर पहुंचा बेटा

सरकार पर निशाना साधते हुए इंदु राज ने कहा कि सरकार ने कल रात जिस तरह से चुनाव लड़ने की कोशिश की वो बहुत ही गलत है. बरोदा की जनता को पैसे, शराब और सिलेंडर बांटे गए हैं. वहीं बीजेपी के 2003 में फायरिंग वाले मामले के आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस प्रत्याशी इंदु राज नरवाल ने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. मैं तो किसान का बेटा हूं, मैं कैसे गोली चला सकता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details