दिल्ली/सोनीपतःबरोदा उपचुनाव को लेकर लंबी माथापच्ची के बाद तीनों बड़े राजनीतिक दल आज उम्मीदवार का ऐलान करेंगे. बीजेपी और कांग्रेस में पहले से ही कैंडिडेट के लिए मैराथन मीटिंग हो चुकी हैं. खबर है कि आज भी दिल्ली में बीजेपी की बैठक होनी है जिसमें उम्मीदवार को लेकर एक बार फिर चर्चा होगी और नाम फाइनल करके आज ही ऐलान कर दिया जाएगा. क्योंकि नॉमिनेशन का कल आखिरी दिन है तो आज रात तक किसी भी हालत में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना चाहेंगी.
कांग्रेस से बीजेपी के इस नेता को मिलेगा टिकट!
2019 के चुनाव से ठीक पहले जेजेपी को अलविदा कहकर बीजेपी में आने वाले कपूर नरवाल का नाम कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में फाइनल माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कपूर नरवाल लगातार भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नजदीकी बनाए हुए हैं और बीजेपी के कार्यक्रमों से तो काफी दिन से उन्होंने दूरी बना रखी है. इसीलिए माना जा रहा है कि उन्हें यहां से कांग्रेस का टिकट मिल जाएगा. हालांकि कांग्रेस में एक धड़ा ऐसा भी है जो श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जीता हुड्डा को उम्मीदवार बनाना चाहता है लेकिन क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कपूर नरवाल के पक्ष में हैं तो उनके नाम की उम्मीद ज्यादा है.
जाट-नॉन जाट के फेर में बीजेपी!