हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक जगबीर मलिक का महिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की कमी का आरोप - जगबीर विधायक डॉक्टर कमी आरोप

कांग्रेस विधायक ने कहा कि कई सालों से गोहाना क्षेत्र में कैंसर, हार्ट अटैक और न्यूरो सर्जन स्पेशलिस्ट नहीं हैं. हर बार वो विधानसभा में डॉक्टरों की भर्ती की जाने की मांग करते आए हैं, लेकिन इस ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.

congrees mla jagbir malik allegations
विधायक जगबीर मलिक का महिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की कमी का आरोप

By

Published : Mar 26, 2021, 8:08 PM IST

सोनीपत: गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने महिला मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मांग की है. उनकी मानें तो महिला मेडिकल कॉलेज में अभी तक हार्ट अटैक स्पेशलिस्ट, कैंसर स्पेशलिस्ट और न्यूरो सर्जन स्पेशलिस्टों को भर्ती नहीं की गई है, जिससे यहां के लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानी आ रही है.

कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि कम से कम महिला मेडिकल कॉलेज में एक हार्ट अटैक स्पेशलिस्ट की जरूरत है. आज हरियाणा में 3 तरह से मौत होती हैं, जिनमें कैंसर, हार्ड अटैक और एक्सीडेंट शामिल हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए की महिला मेडिकल कॉलेज में जल्द से डॉक्टरों की भर्ती की जाए.

विधायक जगबीर मलिक का महिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की कमी का आरोप

ये भी पढ़िए:ईटीवी भारत की खबर का असर: किसानों को Form-J नहीं मिलने का मुद्दा विधानसभा में उठायेंगे विधायक जगबीर मलिक

उन्होंने आगे कहा कि कई सालों से गोहाना क्षेत्र में कैंसर, हार्ट अटैक और न्यूरो सर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं हैं. हर बार वो विधानसभा में डॉक्टरों की भर्ती की जाने की मांग करते आए हैं, लेकिन इस ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details