सोनीपत: गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने महिला मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मांग की है. उनकी मानें तो महिला मेडिकल कॉलेज में अभी तक हार्ट अटैक स्पेशलिस्ट, कैंसर स्पेशलिस्ट और न्यूरो सर्जन स्पेशलिस्टों को भर्ती नहीं की गई है, जिससे यहां के लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानी आ रही है.
कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि कम से कम महिला मेडिकल कॉलेज में एक हार्ट अटैक स्पेशलिस्ट की जरूरत है. आज हरियाणा में 3 तरह से मौत होती हैं, जिनमें कैंसर, हार्ड अटैक और एक्सीडेंट शामिल हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए की महिला मेडिकल कॉलेज में जल्द से डॉक्टरों की भर्ती की जाए.