सोनीपत:खरखौदा के रामपुर गांव निवासी एक युवक ने सीएम विंडो पर शिकायत देते हुए गांव में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए आंवटित किए गए प्लॉटों में धांधली की आशंका जताई है.
शिकायतकर्ता रुपेंद्र का कहना है कि उसके द्वारा उपायुक्त, सोनीपत एसडीएम, खरखौदा व बीडीपीओ, खरखौदा से आरटीआई के माध्यम से रामपुर में आवंटित प्लाटों के बारे में जानकारी मांग गई थी, लेकिन उसे बीडीपीओ की तरफ से मिले पत्र में उसे सरपंच व ग्राम सचिव से ये जानकारी लेने को कहा गया.
जब वो सरपंच के पास जानकारी लेने पहुंचा. तो सरपंच ने भी उसे जानकरी देने से मना कर दिया. जिसके बाद अब उसने प्लाटों के आवंटन में धांधली की आशंका जताते हुए सीएम विंडो पर शिकायत दी है. रामपुर निवासी युवक रुपेंद्र का कहना है कि वो जानना चाहता है कि प्लाट आवंटन में किस प्रक्रिया को अपनाया गया और किस-किस व्यक्ति को पात्र मानते हुए प्लाट दिए गए हैं उनकी जानकारी दी जाए. उसने बताया कि सरपंच द्वारा जानकारी देने से मना करने पर उसने मामले की शिकायत सीएम विंडों पर दी है.