सोनीपत:लोकसभा चुनाव में हॉर्टिकल्चर विभाग गोहाना के चौकीदार संदीप कुमार ने अपने ही विभाग के एचडीओ अजीत मलिक की जगह पर बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनकर गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी दी. बता दें कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के चुनाव कार्य के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कम जिलाधीश ने हॉर्टिकल्चर विभाग के एचडीओ अजीत मलिक की चुनाव में वीडियो सर्विलांस टीम में बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया था.
चुनाव के दौरान डीएम बनकर चौकीदार ने ढाबे पर की ऐश, 78 हजार का बिल ना भरने पर हुआ खुलासा - कानूनी लड़ाई
ढाबे का बिल करीब 78 हजार रुपए होने के बाद जमकर कहासुनी हुई. आरोप ये भी है कि चौकीदार ने अलग-अलग पार्टियों के दफ्तर से अपनी गाड़ी के लिए तेल भरवाने की पर्ची भी ली. मामला उजागर होने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने संदीप कुमार और एचडीओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी.
अजीत मलिक ने ड्यूटी के प्रति कोताही बरतते हुए खुद ड्यूटी करने की बजाय हॉर्टिकल्चर विभाग गोहाना से माली कम चौकीदार संदीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर गन्नौर विधानसभा में भेजा था.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
ढाबे का बिल करीब 78 हजार रुपए होने के बाद जब रुपए लेन-देन पर कहासुनी हुई तो मामला उजागर होकर एसडीएम के पास पहुंचा. आरोप ये भी है कि चौकीदार ने अलग-अलग पार्टियों के दफ्तर से अपनी गाड़ी के लिए तेल भरवाने की पर्ची भी ली और एक ढाबे पर कमरा बुक किया और खाने-पीने की व्यवस्था भी की. मामला उजागर होने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने संदीप कुमार और एचडीओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.