सोनीपत:कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है लेकिन उसके बावजूद भी बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री मालिक ने कंपनी के क्वार्टरों में रहने वाले मजदूरों को एडवांस देकर कंपनी से बाहर निकालने का मामला सामने आया है.
मजदूरों का आरोप है कि कंपनी मालिक ने उन्हें एंडवास देकर कहा कि अगर व्हीकल मिले तो अपने घर चले जाओ. वे रात को ही कंपनी से अपने घर के लिए निकल पड़े. यूनियन के प्रधान सुमित को सूचना मिली तो वे मजदूरों के पास जीटी रोड पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर मजदूरों को कंपनी में रुकवाया.
लॉकडाउन के बावजूद कंपनी मालिक ने मजदूरों को निकाला बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मजदूर रात के समय फैक्ट्री से निकल पड़े और पूछने पर बता रहे हैं कि कंपनी मालिक ने एडवांस देकर रात को ही उन्हें घर जाने के लिए बोल दिया है. श्रमिकों ने बताया कि उनका घर इटावा यहां से कई सौ किमी दूर है. वाहन तो मिलता नहीं. अब वे पैदल ही अपने घर जा रहे हैं.
सूचना मिलते ही मजदूर एसोसिएशन के प्रधान मौके पर पहुंचे और मजदूरों से कंपनी के बारे में जानकारी ली और उन्हें वापस उनके रूम तक पहुंचाया. वहीं, फैक्ट्री के मलिक का कहना कि उन्होंने प्रशासन के आदेश पर लॉकडाउन का पालन करते हुए मजदूरों को पास के गांव में रहने के लिए बोला था. रात को ही कंपनी से निकलकर मजदूरों ने गलत किया.
मजदूर एसोसिएशन के प्रधान सुमित का कहना कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ मजदूर पानी की बोतल लेकर रात को ही पैदल जा रहे हैं. फैक्ट्री मालिक को ऐसा नहीं करना चाहिए कि उन्हें रात को ही निकाल दे. फैक्ट्री मजदूर ने पुलिस चौकी में सूचना दी पुलिस ने उन्हें फैक्ट्री में तो रुकवा दिया लेकिन अब उनके सामने राशन का भी सकंट खड़ा हो गया है.
आपको बता दें कि लॉकडाउन में अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है, स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. इसी तरह से सोनीपत के लिए 01302231932 नंबर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा-दिल्ली में फंसे प्रवासियों की मदद करेगा बिहार भवन में बना कंट्रोल रूम