हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: लॉकडाउन में भूखे गरीबों की सहायता के लिए आगे आई आम जनता - गोहाना गरीबों के लिए खाना

गोहाना में लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों के लिए रोहतक गेट की लाल दरवाजा कॉलोनी में 15 से 25 परिवारों ने इकट्ठे होकर करीब 400 पैकेट खाना भेजा है.

gohana lockdown
gohana lockdown

By

Published : Mar 29, 2020, 2:25 PM IST

सोनीपत: कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है. लॉकडाउन में सबसे बड़ी समस्या गरीब लोगों के लिए भूख की है. गोहाना में भूख की समस्या से निपटने के लिए अब आम आदमी भी गरीबों के लिए खाना बनाकर प्रशासन को दे रहे हैं. ताकि गोहाना में कोई भी गरीब परिवार भूखा ना सो सके.

गोहाना के रोहतक गेट की लाल दरवाजा कॉलोनी में कई परिवार रोटियां और सब्जी बनाकर गोहाना प्रशासन को 400 पैकेट बनाकर दे रहे हैं. जिसमें एक सब्जी, 6 रोटियां होती हैं. इन परिवारों ने ये निर्णय लिया है कि जब तक महामारी चलती रहेगी. तब तक ऐसे ही प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की सेवा करेंगे.

गोहाना में लॉकडाउन में भूखे गरीबों की सहायता के लिए आगे आई आम जनता.

ये भी पढ़ें-सलाम: दिन-रात एक कर गरीबों के लिए खाना बना रही पलवल की महिलाएं

समाजसेवी संदीप कुमार ने बताया कि रोहतक गेट में बनी लाल दरवाजा कॉलोनी में 25 परिवारों ने मिलकर गरीब व्यक्तियों के लिए खाना बनाया है और गोहाना एसडीएम को यह खाना भिजवा दिया है.

महिलाओं ने अपने घर पर रहकर रोटियां बनाई और सब्जी बाहर एक हलवाई से बनवाकर प्रशासन के पास भिजवाई हैं जो गरीब व्यक्ति के पास इसको सप्लाई कर देंगे और यह निर्णय लिया है कि आगे भी यह सेवा चलती रहेगी.

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details