सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 फरवरी को गन्नौर की अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्केट का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे बागवानी मंडी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जरूरी बंदोबस्त किए जा रहे हैं. दौरे को लेकर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक डॉ. जेएस यादव ने अधिकारियों के साथ मंडी का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
सीएम खट्टर 29 फरवरी को गन्नौर की अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्केट का करेंगे दौरा, तैयारियां जारी कांग्रेस सरकार ने रखी थी मंडी की आधारशिला
मंडी की आधारशिला साल 2004 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने रखी थी. मंडी को एशिया की सबसे बड़ी मंडी होने का दावा किया गया था. इसके बाद बीजेपी सरकार सत्ता में आई और विकास को लेकर वादे होते रहे.
मंडी का काम अधर लटका
मंडी के लिए वर्ष 2008 में 537 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हुआ था. पिछले साल फरवरी में हुए एग्री लिडरशिप में भी सरकार ने स्पेशल पर्पज व्हीकल बनाया व मंडी में शामिल कृषि विपणन बोर्ड के अलावा अन्य विभागों से 400 करोड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया गया, लेकिन उसके बाद भी मंडी का काम अधर में लटका हुआ है.
हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक डॉ. जेएस यादव ने बताया कि काफी दिनों से मंडी का काम अधुरा पड़ा था. मुख्यमंत्री की विशेष रूचि है कि मंडी को काम शीघ्र पूरा हो. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंडी को बनाने में अब अपनी विशेष रुचि रखे हुए हैं. ऐसे में देखने वाली बात रहेगी कि सीएम का का ये दौरा मंडी के काम को शुरू करवाने कितना अहम साबित होगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के बजट में शिक्षा के लिए की गई 15 बड़ी घोषणाएं