हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा विधानसभा के चार गांवों का सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया दौरा - बरोदा उपचुनाव न्यूज

शनिवार को सीएम खट्टर गोहाना दौरे पर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने बरोदा विधानसभा के चार गांवों में लोगों से मुलाकात की.

CM Manohar Lal Khattar visits four villages of Baroda assembly
बरोदा विधानसभा के चार गांवों का सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया दौरा

By

Published : Jul 4, 2020, 7:54 PM IST

गोहाना:बरोदा उपचुनाव की अभी तारीख तय नहीं हुई है, उम्मीदवार भी तय नहीं हुए हैं, लेकिन बरोदा में अब राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बरोदा विधानसभा के 4 गांव का दौरा किया.

सीएम मनोहर लाल ने इस दौरे में चिढ़ाना, मुडलाना, म्हारा, रूखी गांव में जाकर लोगों से बातचीत की. लोगों को सीएम ने पिछले 6 साल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया. बरोदा विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की बात कही और ये बात भी तय कर दिया कि सरकार गठबंधन की है तो प्रत्याशी भी गठबंधन का ही होगा.

बरोदा विधानसभा के चार गांवों का सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया दौरा, देखिए वीडियो

इस दौरे के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा का दौरे कर रहा हूं, लेकिन गोहाना से रोहतक जाने के लिए रास्ते में 4 गांव पड़ते हैं, जिनमें में जाकर गांव के लोगों से मिला हूं. उन्होंने कहा कि मैंने लोगों की समस्याएं और कठिनाइयों के बारे में पता किया है.

पिछले 6 साल में पार्टी ने कितने काम गांव में कराए हैं, इसका फीडबैक लिया जा रहा है बरोदा विधानसभा उपचुनाव आएगा तब पार्टी और गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेंगे. जो उम्मीदवार होगा गठबंधन का होगा उसी को बरोदा विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाएंगे.

ये भी पढ़िए:NHM कर्मियों के लिए लागू होगा मिनिमम परफॉर्मेंस बेंचमार्क, काम की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details