हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम का हुड्डा पर वार, कहा-बाबू बेटा दोनों हारने वाले हैं - हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र खरखौदा में जन संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है. बाबू बेटा दोनों हारने वाले हैं.

जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल

By

Published : Apr 28, 2019, 9:24 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली खरखौदा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम मनोहल लाल खट्टर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सीएम ने हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा भी किया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सीएम का हुड्डा पर पलटवार
हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि जनता सब जानती है कि हरियाणा को किसने जलाया है. किसके रिस्तेदार थे, उनकी उस दौरान ऑडियो क्लिप भी सामने आई थी. जलाने वाले लोग अब सजा भुगत रहे हैं. जनता इसका जवाब चुनाव में देगी. ये कहीं से भी चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे. एक दूसरे का कांटा निकालने का काम कर रहे हैं. बाबू बेटा दोनों हारने वाले हैं.

रणदीप सुरजेवाला पर सीएम का तंज
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हुड्डा की तहर कांग्रेस के नेता कैथल से चलकर जींद और फिर चंडीगढ़ जाना चाहते थे, जनता ने उनको थर्ड स्थान पर भेज दिया. एक बार फिर से यही हालत होने वाली है.

रमेश कौशिक का बचाव करते सीएम
मौजूदा सांसद रमेश कौशिक के विरोध पर सीएम बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा होता है. सभी गांव में जा पाना मुमकिन नहीं होता. कुछ ही सीमित लोग जो विरोध कर रहे हैं. आने वाले टाइम में पीएम मोदी ही बनेंगे.

सीएम इस दौरान शहर में एक के बाद एक चार बिरादरियों को साध गए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान, युवा, श्रमिक, महिला हर वर्ग से एक ही आवाज निकल कर सामने आ रही है कि पीएम तो मोदी ही बनेगा. सोनीपत शहर में अलग-अलग वर्गों द्वारा आयोजित चार सभाओं में सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा.

राहुल गांधी पर कसा तंज
सीएम ने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि कांग्रेसी प्रत्याशी और पार्टी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगने से हिचक रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर सोनीपत प्रत्याशी भूपेंद्र हुड्डा पर चुटकी ली.

मुख्यमंत्री बोले कि देश में पहली बार ऐसा चुनाव हो रहा है, जिसमें एक प्रधानमंत्री को हटाने के लिए अलग-अलग सोच के नेता एक ऐसे व्यक्ति के पीछे खड़े हुए हैं, जिसके नाम पर वोट मांगने से खुद कांग्रेसी नेता हिचक रहे हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि राहुल गांधी कभी 72 हजार रूपए महीना, कभी 72 हजार रूपए सालाना तो कभी 72 हजार करोड़ रूपए देने की बात कह रहे हैं, ऐसा इसलिए हो रहा है कि वह गंभीर नेता नहीं हैं. उन्होंने हुड्डा के सपनों पर चुटकी लेते हुए कहा कि सोनीपत वालों के पल्ले एक बिगडैल जमाई है, जिसका बंद कमरे में इलाज करना जानते हैं.

पंजाबी समाज को साधते मुख्यमंत्री
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंजाबी समाज ने बहुत कष्ट सहकर हरियाणा में नया मुकाम हासिल किया है. जब देश का विभाजन हुआ था तब भारत माता में आस्था रखते हुए पाकिस्तान में सब कुछ छोड़ कर भारत में आए. वहां से आने के बाद खेती की, मजदूरी की, या छोटी मोटी दुकान के सहारे अपना गुजारा किया. धन्य हैं वो लोग जिनका जन्म 15 अगस्त 1947 से पहले हुआ है. मैं उन सभी को नमन करता हूं.

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस को कोसते सीएम
मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कांग्रेस के सहयोगी दल अभी भी जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाना चाहते है. महबूबा मुफ्ती हो या फारूक अब्दुल्लाह हो, सभी कांग्रेस के सहयोगी पार्टी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details