सोनीपत:बरोदा उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी दमखम से प्रचार में जुटी हुई है. योगेश्वर दत्त बीजेपी से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. उनके प्रचार के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जनसभाएं शुरू कर दी हैं. बरोदा के पांच गांवों के लिए सीएम मनोहर लाल ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
'बरोदा में कांग्रेस के दो नेता दिखते हैं बस'
बरोदा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कैंडिडेट की हार पक्की है. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस के दो नेताओं के अलावा और कोई नेता दिखाई भी नहीं देता, क्योंकि ये लोग डरते हैं. सीएम ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के अलावा कोई नेता प्रचार के लिए नहीं आ रहा. गठबंधन के उम्मीदवार की जमानत जब्त होगी ये कहने वाले अब चुपचाप बैठे हैं.
ये बोले दिग्विजय चौटाला