हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में जीत का ग्राउंड मजबूत करेंगे CM खट्टर! आज गोहाना में होगा रोड शो - cm rally

बीजेपी सोनीपत में मैदान मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. अपनी इस हार को जीत में बदलने के लिए बीजेपी प्रत्याशी रमेश कौशिक के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी नामांकन प्रक्रिया में शामिल होंगे और 18 अप्रैल को सोनीपत के गोहाना में रोड शो करेंगे.

सीएम खट्टर करेंगे रोड शो

By

Published : Apr 17, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 7:29 AM IST

सोनीपतः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का प्रचार-प्रसार अभियान जोरों शोरों पर है. बीजेपी सोनीपत में मैदान मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. अपनी इस हार को जीत में बदलने के लिए बीजेपी प्रत्याशी रमेश कौशिक के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी नामांकन प्रक्रिया में शामिल होंगे और आज सोनीपत के गोहाना में रोड शो करेंगे.

सीएम के रोड शो से पहले कार्यकर्ताओं की बैठक

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र का चुनाव प्रचार भी सीएम मनोहर लाल ने गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़वासनी में रैली करके किया है. जीत के लिए ग्राउंड मजबूत करने के लिए सीएम आज गोहाना में रोड शो करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोड शो के लिए मैप भी तैयार कर लिया है. सीएम रोड शो के बाद टीटू धर्मशाला में एक सभा को संबोधित करेंगे. रोड शो के लिए करीब 40 स्थान निर्धारित किए गए हैं. जहां पर विभिन्न व्यापारी संगठन, समाज के लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहते हुए सीएम का स्वागत करेंगे.

इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटी लगा दी गई है. निर्धारित किए गए रोड मैप के अनुसार सीएम का रोड शो फव्वारा चौक से शाम 4 बजे शुरू होगा, जहां से सिविल रोड, बरोदा रोड, पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र, तहसील रोड, पुराना बस अड्डा क्षेत्र, मुगलपुरा रोड से होते हुए टीटू धर्मशाला में पहुंचेंगे.

Last Updated : Apr 18, 2019, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details