सोनीपत:विशाल नगर के रहने वाले मोहित नाम के एक शख्स को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट किया था. जिसके बाद मोहित सुर्खियों में आए. बता दें कि, मोहित को 2010 में कैंसर हो गया था और उनके पैर में डॉक्टरों ने रोड डाल दी थी. एक हादसे में उनकी एक टांग टूट गई थी जिसके चलते उनकी एक टांग काटनी पड़ी, लेकिन मोहित ने हिम्मत नहीं हारी. वे कड़ी मेहनत करके कैंसर को मात देकर बॉडी बिल्डर बने और कई सारे टाइटल अपने नाम किए.
यूट्यूब पर वीडियो देखकर हुए प्रेरित
मोहित 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं और 12वीं के बाद मोहित ने लैब टेक्नीशियन का कोर्स किया. जब मोहित 11 साल के थे तब उन्हें बोन मैरो कैंसर हो गया था और डॉक्टरों ने उनके कैंसर को निकाल कर टांग में रॉड डाल दी थी, लेकिन 2015 में उनको दोबारा से उसी तरह कैंसर हुआ, और फिर एक हादसे में उनका पैर टूट गया तो डॉक्टरों ने उनकी एक टांग काट दी. जब मोहित हॉस्पिटल में कैंसर से जंग लड़ रहे थे तो वे यूट्यूब पर बॉडी बिल्डिंग की वीडियो देखते थे. वहां से मोहित को बॉडी बिल्डर बनने की प्रेरणा मिली और वे कड़ी मेहनत करके बॉडी बिल्डर बन गए.
बीती 9 अक्टूबर को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने युवाओं को एक संदेश देते हुए उनका एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि ये युवा अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. इसके बाद मोहित सुर्खियों में आ गए थे.
मोहित के सामने हैं कई चुनौतियां
सीएम ने मोहित की तारीफ तो की लेकिन, मोहित के सामने अभी भी बहुत सारी ऐसी चुनौतियां हैं जिसको लेकर वे काफी असमंजस में है क्योंकि बॉडी बिल्डर बनने की राह में बहुत सारी चुनौतियां हैं. सबसे बड़ी चुनौती एक बॉडी बिल्डर के सामने खाने पीने के खर्च की रहती है जिसको लेकर मोहित भी हमेशा चिंता में रहते हैं. हालांकि अभी तक परिवार का उनको पूरा सहयोग है, लेकिन उन्हें चिंता है कि कब तक उनका परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा.
मोहित की उपलब्धियां
10 बार स्टार कैटेगरी में मिस्टर इंडिया