सोनीपत:टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) के लिए उनके गांव नाहरी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) , खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep singh) व अन्य बीजेपी नेताओं ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गांव के विकास के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया. सीएम ने गांव में रवि के लिए एक इनडोर कुश्ती स्टेडियम बनाने की घोषणा की, जिसमें रवि दहिया अपने जैसे अन्य खिलाड़ी तैयार करेंगे.
सीएम खट्टर ने अपने अभिभाषण की शुरुआत गांव को नमन करते हुए की. उन्होंने कहा कि मैं सोनीपत के नाहरी गांव को नमन करता हूं जिसने एक नहीं बल्कि तीन-तीन ओलंपियन देश को दिए और ये केवल खेलों का गांव नहीं है बल्कि ये क्रांतिकारियों, शहीदों का भी गांव है. इस गांव के 219 लोगों ने विश्व युद्ध में भी भाग लिया था. जिसमें से 29 लोगों ने शहादत दी थी. उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्य के लिए सांसद रमेश कौशिक ने गांव को गोद ले लिया है. अब वह इस गांव का विकास कार्य अपनी देखरेख में करवाएंगे.
मंच पर उपस्थित रवि दहिया, सीएम खट्टर, खेल मंत्री संदीप सिंह और सांसद रमेश कौशिक ये भी पढ़ें-ओलंपिक मेडल जीतकर पहली बार गांव पहुंचे रवि दहिया, देखिए शानदार स्वागत की तस्वीरें
वहीं उन्होंने गांव के लिए एक इनडोर कुश्ती स्टेडियम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गांव में रवि जैसे अन्य खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए ये स्टेडियम कारगर साबित होगा. उन्होंने अन्य घोषणा करते हुए कहा कि गांव के सरकारी स्कूलों को नया भवन दिया जाएगा. जिसकी लागत 1 करोड़ 88 लाख रुपये होगी. सीएम ने गांव में बने दादा शंभूनाथ तालाब और एक अन्य तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपये की परियोजना की घोषणा की.
इसके अलावा गांव के 660 बिजली मीटर धारकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि जो बिजली बिल बकाया है वह तो उनको भरना पड़ेगा, लेकिन उस पर लगने वाला जुर्माना माफ किया जाता है. अगर गांव वाले अपना बिजली का बकाया भरते हैं तो गांव में 24 घंटे बिजली दी जाएगी. जगमग योजना के तहत प्रदेश के 6700 गांवों में से 5300 गांव में इस योजना के तहत 24 घंटे बिजली मिल रही है. पहली किस्त भरते ही गांव में 24 घंटे बिजली देने का प्रावधान कर दिया जाएगा.
सम्मान समारोह में काफी संख्या में पहुंचे लोग गौरतलब है कि पहलवान रवि दहिया (wrestler ravi dahiya) ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीता है. रवि ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई और ऐसा करने वाले वे पहलवान सुशील कुमार के बाद केवल दूसरे पहलवान थे. हालांकि रवि दहिया फाइनल नहीं जीत पाए, लेकिन भारत की झोली में उन्होंने सिल्वर मेडल जरूर डाला. सिल्वर मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार द्वारा रवि दहिया को क्लास 1 कैटेगरी की नौकरी, जहां मन चाहेगा प्रदेश में वहां एक प्लॉट मिलेगा, उनके गांव में रेसलिंग के लिए इंडोर स्टेडियम और 4 करोड़ रुपये देने का पहले ही ऐलान किया गया था.
ये भी पढ़ें-'ताऊ' ने लड़कियों को दी घर पर रहने की सलाह तो भड़क उठी बबीता फोगाट, दिया मुंहतोड़ जवाब