हरियाणा

haryana

सोनीपत में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 2 आरएमसी प्लांट पर कार्रवाई, दस्तावेज जब्त

By

Published : Jan 10, 2023, 12:45 PM IST

सोनीपत में एक बार फिर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम (CM flying team action in sonipat) सक्रिय हो गई है. सीएम फ्लाइंग टीम ने जिले के 2 आरएमसी प्लांट पर छापा मारा. टीम ने यहां से दस्तावेज जब्त किए हैं.

CM flying team action in sonipat illegal RMC plant in sonipat
CM flying action in sonipat : सोनीपत में सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई, अवैध आरएमसी प्लांट पर कार्रवाई, दस्तावेज जब्त

सोनीपत : मुख्यमंत्री उड़नदस्ते (CM flying team) की टीम एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. टीम ने कुंडली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दो आरएमसी प्लांट (illegal RMC plant in sonipat) पर छापामारा. इस कार्रवाई के बाद से अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप का माहौल है. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम दोनों प्लांट से जब्त किए गए दस्तावेजों की छानबीन कर रही है. वहीं संबंधित विभागों को भी बुलाया गया है. अगर कोई भी लापरवाही पाई जाती है, तो दोनों प्लांटों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता कि टीम को काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि सोनीपत के गांव नाथपुर में गणेश और कुयूब नाम के दो आरएमसी प्लांट बिना परमिशन के चलाए जा रहे हैं. शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने आरएमसी प्लांट पर छापा मारा. इस दौरान टीम के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने दोनों प्लांट के दस्तावेज जब्त किए हैं.

पढ़ें:मनरेगा में भ्रष्टाचार का मामला, तत्कालीन सरपंच, बीडीपीओ, जेई व ग्राम सचिव सहित कई नपे

आरएमसी प्लांटों से जुड़ी अन्य जानकारियां भी ली जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई भी खामी पाई जाती है, तो सख्त से सख्त करवाई की जाएगी. वहीं मौके पर पहुंचे प्रदूषण नियंत्रण विभाग और माइनिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के द्वारा गांव नाथूपुर में स्थित गणेश और कुयूब नाम के दो आरएमसी प्लांट पर छापेमारी की गई है.

पढ़ें:रेवाड़ी में सांठगांठ का खेल! अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे कागजों में बंद 54 ईंट भट्ठें

इन्होंने प्रदूषण नियंत्रण विभाग से परमिशन नहीं ली है. इस संबंध में विभाग कार्रवाई कर रहा है, वहीं माइनिंग अधिकारी भी इस छापेमारी के बाद प्लांटों पर पहुंचे. माइनिंग इंस्पेक्टर का कहना है कि यहां पर हमें अवैध रूप से रोडियो डस्ट मिला है, जिस पर हम इनके कागजात जांच रहे हैं. अगर कोई खामी पाई गई और यह अवैध मिला तो इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details