सोनीपत : मुख्यमंत्री उड़नदस्ते (CM flying team) की टीम एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. टीम ने कुंडली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दो आरएमसी प्लांट (illegal RMC plant in sonipat) पर छापामारा. इस कार्रवाई के बाद से अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप का माहौल है. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम दोनों प्लांट से जब्त किए गए दस्तावेजों की छानबीन कर रही है. वहीं संबंधित विभागों को भी बुलाया गया है. अगर कोई भी लापरवाही पाई जाती है, तो दोनों प्लांटों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता कि टीम को काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि सोनीपत के गांव नाथपुर में गणेश और कुयूब नाम के दो आरएमसी प्लांट बिना परमिशन के चलाए जा रहे हैं. शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने आरएमसी प्लांट पर छापा मारा. इस दौरान टीम के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने दोनों प्लांट के दस्तावेज जब्त किए हैं.
पढ़ें:मनरेगा में भ्रष्टाचार का मामला, तत्कालीन सरपंच, बीडीपीओ, जेई व ग्राम सचिव सहित कई नपे