सोनीपत: हरियाणा में इन दिनों मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों और सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है. मंगलवार को एक बार फिर सोनीपत के हैबिटेट क्लब में चल रहे पटवारखाने में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने अचानक रेड मारी. इस दौरान टीम को वहां पर कोई भी कर्मचारी कार्यालय के समय पर उपस्थित नहीं मिला. एक प्रॉपर्टी डीलर के कर्मचारी ने कार्यालय का दरवाजा खोला जिसे उड़नदस्ता की टीम ने धर दबोचा.
हरियाणा सरकार का रेवेन्यू विभाग उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है. आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की एक टीम ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कर्मचारियों पर भी छापेमारी कर दी. उड़नदस्ते की ये कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है. सोनीपत के गोहाना रोड पर स्थित हैबिटेट क्लब में पटवारखाना चल रहा है जिसकी अनुमति रेवेन्यू विभाग ने दे रखी है. लेकिन आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की एक टीम वहां पर जब पहुंची तो कोई भी सरकारी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला, बल्कि एक प्रॉपर्टी डीलर का निजी सहायक ऑफिस में बैठा हुआ था. इस ऑफिस में 7 पटवारी और 1 कानूनगो की उपस्थिति होनी चाहिए थी.