खरखौदा:मुख्यमंत्री उडन दस्ते की तरफ से बृहस्पतिवार को खरखौदा के सांपला मार्ग पर स्थित एक गोदाम में छापा मारा गया. जहां पर एक्सपायर हो चुके देशी घी के डब्बों से घी को निकालकर 15 किलो के टीन में डालने का काम किया जा रहा था. टीम की तरफ से मौके से भारी मात्रा में खाली रैपर, घी के डब्बों को बरामद किया है. टीम की तरफ से मौके पर मिले घी के अलग-अलग सैंपल भी सील किए गए हैं.
कैसे मारी गई रेड?
मुख्यमंत्री उडन दस्ते की एक टीम एसआई कृष्ण की अगुवाई में तमाम दलबल के साथ खरखौदा के सांपला मार्ग पर पहुंचे. जहां पर एक देशी घी का गोदाम है. टीम की तरफ से गोदाम में छापा मारा गया तो वहां पर नटखट श्याम व श्री कृष्ण डेयरी मार्का के एक्सपायर हो चुके घी के डब्बों से घी को निकालकर 15 किलो के टीनों में भरा जा रहा था.
रेड के बारे में डीएसपी सीएम फ्लाइंग ने दी जानकारी, देखिए वीडियो दो साल पूराने घी को बेचने की कोशिश
टीम की तरफ से जांच की गई तो घी के डब्बे जहां महीनों पुराने थे, वहीं इस दौरान कुछ घी के डब्बे तो वर्ष 2018 की पैकिंग के भी बरामद हुए. जिस पर टीम की तरफ से मौके पर मिले घी के अलग-अलग सैंपल लेकर उन्हें सील कर लिया गया. इस दौरान डीएसपी अजीत कुमार भी गोदाम पर पहुंचे और गोदाम में मिले घी के साथ ही टीम द्वारा अमल में लाई जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश टीम को दिए गए.
गोदाम में टिन के डब्बों में रखा गया एक्सपायर्ड घी. हम घी डिस्ट्रॉय कर रहे थे- व्यापारी
वहीं घी के व्यापारी रामलखन का कहना है कि लॉकडाउन से कई महीने पहले कई दुकानदारों को घी सप्लाई किया गया था और उनकी 80 परसैन्ट पेमेंट घी बिक जाने के बाद में आती है, लेकिन लॉक डाउन की वजह से दुकानदारों घी नहीं बिक पाया. जिस वजह से घी की एक्सपायरी डेट आ गई और पेमेंट ना आने की वजह से घी वापस आ गया. उसी घी को डिस्ट्रॉय करने की प्लानिंग चल रही थी. किसी ने शिकायत कर छापा डलवा दिया.
ये भी पढ़िए:अनलॉक-4: यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स, वसूल रहे दोगुना किराया