सोनीपत: सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनीपत औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से छोटे पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था. सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से भारी मात्रा में केमिकल्स और कई मशीने बरामद की हैं. फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे. फैक्ट्री मालिक ने किसी भी विभाग से कोई मंजूरी नहीं ली थी.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में पोप-पोप ब्रांड के नाम से पटाखे बनाए जा रहे है. जिसके बाद उन्होंने फैक्ट्री में छापेमीरी की. उन्होंने बताया कि मौके से कई मशीने और पटाखे बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.