सोनीपत:जीटी रोड स्थित मुरथल के कई ढाबों पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर 12 युवतियों व 12 युवकों को गिरफ्तार किया है. तीन विदेशी युवतियों समेत गिरफ्तार 12 युवती व तीन युवक देह व्यापार में गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं नौ युवकों को जुआ खेलते पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार छह ढाबों पर छापामार कार्रवाई की गई है. जिनमें तीन में वेश्यावृति और एक में जुआ खेलते हुए आरोपियों को पकड़ा है. देर रात तक छापामार कार्रवाई जारी थी.
दरअसल, सीएम फ्लाइंग के अफसरों को मुरथल में ढाबों पर वेश्यावृति और नशे का धंधा होने की शिकायत मिली थी. जिसके चलते सीएम फ्लाइंग के डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों ने छापा मारा. सीएम फ्लाइंग की टीम रात करीब नौ बजे मुरथल में पहुंची. टीम ने मुरथल स्थित हैप्पी, राजा और होटल वेस्ट इन ढाबों पर छापामारी की. यहां से 12 युवतियों सहित तीन युवक मिले. ये देह व्यापारी का धंधा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-VIDEO: हरियाणा में चोरी के आरोप में दो युवकों को ट्रैक्टर से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल