हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजलूगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 2 अधिकारियों समेत कंप्यूटर ऑपरेटर मिले नदारद

हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग की टीम एक्टिव मोड में नजर आ रही है. वीरवार को सोनीपत में राजलूगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर छापेमारी की.

CM Flying raid in Sonipat Rajlugarhi Primary Health Center
राजलूगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएम फ्लाइंग की रेड

By

Published : Apr 27, 2023, 8:13 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने राजलूगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज के अलावा एक महिला रोग विशेषज्ञ व कंप्यूटर ऑपरेटर नदारद मिले. हालांकि कुछ समय बाद महिला रोग विशेषज्ञ दफ्तर में पहुंच गई. लेकिन, इंचार्ज और कंप्यूटर ऑपरेटर सुबह से ही ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे. इस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सौंप दी.

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को शिकायत मिली थी कि राजलूगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंच टाइम के बाद स्टाफ मौजूद नहीं रहता है. शिकायत पर छापेमारी के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम का गठन किया गया. टीम में निरीक्षक सुनील, एएसआई राजेश, एएसआई महावीर शामिल किए गए. तीन सदस्यीय टीम बृहस्पतिवार को लंच टाइम के बाद करीब 3 बजे राजलूगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छापेमारी करने पहुंची.

ये भी पढ़ें:8 साल का लंबा इंतजार खत्म, जेबीटी टीचरों का इस साल होगा ऑनलाइन ट्रांसफर

जिसमें केंद्र के इंचार्ज मेडिकल अधिकारी डॉ. गौरव, महिला रोग विशेषज्ञ मेडिकल अधिकारी मिनाक्षी व कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल ड्यूटी से नदारद मिले. जांच में सामने आया कि इंचार्ज डॉ. गौरव व कंप्यूटर आपरेटर विशाल सुबह से ही ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे. जबकि महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी लंच के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चली गई थी. हालांकि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते द्वारा छापेमारी की सूचना मिलने के बाद करीब 3 बज कर 45 मिनट पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी केंद्र में वापस लौट आई. इसके बाद टीम ने नदारद अधिकारियों और कंप्यूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट बना कर आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सौंप दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details