सोनीपत :हरियाणा में आजकल मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही (CM Flying raid in sonipat) है. कभी मिठाई की दुकान में तो कभी अवैध रूप से संचालित किए जाने वाले कारखाने में छापा मारकर कार्रवाई करने में लगी हुई है. वहीं बीती रात अवैध रूप से कारोबार करने वाले कारोबारियों पर सीएम फ्लांइग की टीम ने शिकंजा कसा है. सोनीपत में बीती देर रात मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने सिटी थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में छापेमारी (CM Flying raid in telephone exchange ) की. छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे राजकुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. राजकुमार पांडे बीएसएनल का पूर्व कर्मचारी बताया जा रहा है.
CM Flying raid in sonipat: सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चल रहे टेलीफोन एक्सचेंज में मारा छापा, एक गिरफ्तार - सोनीपत में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पर छापा
सोनीपत में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले एक व्यक्ति को सीएम फ्लाइंग ने गिरफ्तार कर (CM Flying raid in sonipat) लिया है. सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि एक मकान में अवैध तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद टीम ने कार्रवाई की है.
बता दें कि सीएम फ्लांइग की टीम सोनीपत में आए दिन किसी न किसी अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कस रही (Illegal telephone exchange raid in Sonipat) है. इसी कड़ी में बीती देर रात सिटी थाना क्षेत्र के एक मकान में चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारा. छापे के दौरान अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे राजकुमार पांडे नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें राजकुमार पांडे बीएसएनएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. वह विदेशों से आ रही फोन कॉल को भारत में बिना किसी लाइसेंस के डाइवर्ट कर रहा था, जोकि एक तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध लगाने की भी कोशिश हो सकती है.