सोनीपत: हरियाणा में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में शनिवार को सोनीपत में एक बार फिर सीएम फ्लाइंग की टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर एनएच-44 पर स्थित रेडियो मॉल में छापेमारी की. इस छापेमारी में टीम ने कन्फेक्शनरी की दुकान में अवैध रूप से हुक्का बार और बीयर बार का भंडाफोड़ किया.
सीएम फ्लाइंग की टीम ने आबकारी विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, नाहरी गांव के अनिल नाम का शख्स अवैध हुक्का बार व बीयर बार चला रहा था. छापेमारी के बाद कुंडली थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया और अब तीनों विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गए हैं.
सोनीपत में अवैध बियर बार सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी. वहीं, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता आबकारी विभाग की छापेमारी के बाद यहां से शराब पीने वाले व्यक्ति मौके से फरार हो गए. हालांकि छापेमारी के दौरान टीम ने यहां से काफी मात्रा में खाली शराब की बोतलें, प्रतिबंधित ई सिगरेट सिगरेट और हुक्के में इस्तेमाल होने वाला प्रतिबंधित तंबाकू भी बरामद किए हैं. सीएम फ्लाइंग की टीम और आबकारी विभाग अधिकारी के साथ पुलिस अनिल को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. वहीं, दुकान में काम कर रहे कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर जय भगवान ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुंडली पुलिस थाना क्षेत्र के रेडियो मॉल में कन्फेक्शनरी दुकान की आड़ में अवैध रूप से हुक्का बार वह बीयर बार चल रहा है. इस सूचना पर हमने यहां पर छापेमारी की और यहां से शराब की खाली बोतलें प्रतिबंधित सिगरेट सिगरेट और हुक्के में इस्तेमाल होने वाला प्रतिबंधित तंबाकू मिला है. इसे नाहरी का रहने वाला अनिल नाम का व्यक्ति चला रहा था. उन्होंने कहा कि कुंडली थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:नूंह में बिना लाइसेंस के ईंट भट्ठा चला रहा था जिला पार्षद, सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी