हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल - सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन अपडेट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे. बता दें बीते 12 दिनों से किसान सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

arvind kejriwal singhu border
आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

By

Published : Dec 7, 2020, 8:57 AM IST

सोनीपत/नई दिल्ली: किसान आंदोलन के 12वें दिन आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर जाएंगे. बता दें कि इस दौरान उनके साथ कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. सीएम केजरीवाल वहां किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लेंगे.

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार को किसानों से मिलने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने भी दिल्ली सरकार द्वारा दी रहीं सुविधाओं का जायजा लिया था. वहीं आम आदमी पार्टी ने 8 दिसंबर को किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का भी समर्थन करने का ऐलान किया है.

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा और 8 दिसंबर को उनका भारत बंद भी होकर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details