हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: 3 महीने से लापता है नाबालिग लड़की, दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर परिजन - नाबालिग लड़की 3 महीना गायब

सिटी थाना क्षेत्र में 3 महीने से एक नाबालिग लड़की गायब है. नाबालिग की मां ने बताया कि वो बार-बार पुलिस का दरवाजा खटखटा रही हैं, लेकिन उनकी बची-कुची उम्मीद भी अब कम होती जा रही है.

minor girl Missing Sonipat
minor girl Missing Sonipat

By

Published : Feb 24, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 5:32 PM IST

सोनीपत: सिटी थाना क्षेत्र में 3 महीने से एक नाबालिग लड़की गायब है. उसका परिवार उसे ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया. लेकिन अभी तक नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा है.

पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी के साथ मिलीभगत कर रही है. इसलिए उनकी बेटी का कोई पता नहीं चला.

3 महीने से लापता है नाबालिक लड़की

नाबालिक की मां ने बताया कि उनके घर के पास ही एक जॉनी नाम का लड़का रहता था. जो उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. अब वो अपनी बेटी से मिलने के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. उनकी बेटी का कोई अता-पता नहीं है.

पीड़िता ने बताया कि वो बार-बार पुलिस का दरवाजा खटखटा रही हैं लेकिन उनकी बची-कुची उम्मीद भी अब कम होती जा रही है. पीड़िता ने बताया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है. जिस वजह से उनकी लाड़ली का अभी तक पता नहीं चल पाया है. नाबालिग की मां का कहना है कि एक प्रधान नाम का युवक है. जिसे सब पता है. पुलिस को भी उसके बारे में पता है. लेकिन पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर रही.

ये भी पढ़ें- सोहना: डिफेंस कॉलोनी गोलीकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

जब इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने भी रटा-रटाया जवाब दे दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि 3 महीने पहले उन्हें शिकायत मिली थी. जिसपर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. फिलहाल लड़की को ढूंढ़ने के लिए जांच और तेज कर दी है. सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने दावा किया जल्द ही नाबालिग को ढूंढ लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 24, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details