सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत केे गांव ककाना में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के खेतों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे (clerk committed suicide in sonipat) पर लटकता मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोनीपत पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान गांव बजाना के रहने वाले संजय के रूप में की. बताया जा रहा है कि संजय चंडीगढ़ CAG विभाग में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात था.
उसपर पत्नी की हत्या कर फरार होने का आरोप था. बताया जा रहा है कि कलर्क ने दिल्ली में अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या की थी. जिसके बाद क्लर्क (clerk committed suicide in sonipat) सोनीपत में सुसाइड कर लिया. सोनीपत और दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव बजाना का रहने वाला संजय चंडीगढ़ CAG में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात था
उसकी पत्नी उपासना भी दिल्ली सरकार में किसी विभाग में कार्यरत थी. संजय ने पहले दिल्ली के बवाना में अपनी पत्नी उपासना की गला रेतकर हत्या की. इसके बाद वहां से फरार होकर सोनीपत के गांव ककाना के खेतों में पेड़ पर फांसी का फंदा (Youth committed suicide in Sonipat) लगाकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली. इस वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.