सोनीपत: जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर घर में स्वच्छ पानी पहुंच सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन की घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से की थी जिसका मुख्य उद्देश्य है कि 2024 तक सभी घरों में पाइप लाइन के जरिए स्वच्छ पानी पहुंच सके इसके लिए गोहाना के बीडीपीओ कार्यालय में जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आंगनवाड़ी और आशा वर्करों का ट्रेनिंग कैंप रखा गया.
जिला अधिकारी रोहताश ने बताया कि भारत सरकार की जल जीवन मिशन के तहत प्रोग्राम चला हुआ है हमारा मकसद है हर घर तक पानी पहुंचाने का है जिस तरह से सामान खरीदने पर आईएसआई मिलता है ऐसे ही जन स्वास्थ्य विभाग ने स्वच्छ पेयजल के लिए 5001 मार्का तैयार किया है इसी के तहत आज आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्करों को बुलाया गया था और उनको पानी के सैंपल ओं के बारे में बताया गया है जो जाकर गांव गांव में आम लोगों को बताएगी.