हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, रेहड़ी चालकों और दुकानदारों का सामान किया जब्त - gohana municipal council encroachment

गोहाना में सड़कों पर रेहड़ी चालक और दुकानदार अपने सामान को लगा लेते हैं. जिससे जाम जैसी स्थिति बन जाती है. इसको लेकर जब शिकायत मिली तो नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया.

City council started encroachment campaign in gohana
City council started encroachment campaign in gohana

By

Published : Feb 6, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 11:40 AM IST

सोनीपत: गोहाना शहर में इन दिनों जाम की स्थिति बनी रहती थी. कई बार नगर परिषद को अतिक्रमण को लेकर शिकायतें मिल रही थी और सड़कों पर रेहड़ी चालक खड़ी करके अपना सामान बेच रहे थे. जिससे ट्रैफिक में जाम की स्थिति बनी रहती थी.

नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए आज सिविल रोड पुराना बस स्टैंड मेन बाजार शहीद चौक पर अतिक्रमण अभियान चलाया. जिस पर मौके से दुकानों से बाहर रखा हुआ सामान और रेहड़ी चालकों का सामान जब्त किया.

नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण अभियान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले में इस बार मिल रहा है 'वेज चिकन', लोगों को खूब पसंद आ रहा स्वाद

गोहाना नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने बताया कि कई बार दुकानों को नोटिस दिए हैं, लेकिन अब शिकायतें भी मिलने लगी थी. दुकानदारों के बाहर सामान रखने पर जाम की स्थिति बनी रहती है. साथ में रेहड़ी चालक भी सड़क पर खड़े रहते हैं. जिससे गोहाना शहर के अंदर जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी.

इसी कड़ी को लेकर आज अतिक्रमण अभियान चलाया गया है और जब तक चलेगा जब तक दुकानदार अपना सामान अंदर नहीं रखना शुरू करते. रेहड़ी चालकों को भी निर्देश दिए हैं कि वो अपनी सीमा में रहकर समान बेचें, लेकिन वो भी सड़कों पर रेहड़ी खड़ी कर कर सामान बेचते हैं आज उनका भी समान जब्त किया है. आगे भी ये कार्रवाई चलती रहेगी.

Last Updated : Feb 6, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details