हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर केस का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, सीआईए-2 की टीम हुई क्वारंटाइन - सोनीपत हत्या आरोपी कोरोना पॉजिटिव

सोनीपत में हत्या के आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीआईए-2 टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है. आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

CIA-2 team quarantine after accused Corona positive in sonipat
CIA-2 team quarantine after accused Corona positive in sonipat

By

Published : Jul 4, 2020, 9:09 PM IST

सोनीपत: ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश करने वाली सीआईए-2 टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने से पहले उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें किराई थानाक्षेत्र में हाई वे किनारे झाड़ियों में मिले अज्ञात शव की पहचान कराकर हत्यारोपित को सीआइए-2 की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. मृतक बिहार का रहने वाला था और वो रोहतक में रह रहा था. उसकी हत्या मामूली कहासुनी को लेकर झारखंड निवासी अभिषेक ने की थी.

आरोपी ने उसको दावत देने के बहाने अपने घर बुलाया था और राई में शराब पिलाने के बाद लोहे के पाइप से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने सीआइए-2 को सौंपा था, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हो गई थी.व

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीआइए-2 और राई थाने को सैनिटाइज कराया गया है और सीआइए-2 और राई थाने की टीम के सैंपल लिए गए हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने से पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया तो वो संक्रमित पाया गया. उसके बाद हत्यारोपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और सीआइए-2 और राई थाने के स्टाफ के सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: दामाद ने एक करोड़ की सुपारी देकर कराई थी ससुर की हत्या, डेढ़ साल बाद हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details