सोनीपत: कड़ाके की ठंड में जहां बच्चे घर के अंदर रहते हैं. ऐसी ठंड में कुछ बच्चे खुले आसमान के नीचे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बच्चों का यह अनोखा विरोध सोनीपत के लघु सचिवालय (Children protest at Sonipat Secretariat) के सामने चल रहा है. छोटे बच्चों ने 134-ए में दाखिला न होने पर ये विरोध शुरू किया है. सचिवालय के सामने ही पैरेंट्स ने अपने छोटे बच्चों पढ़ाना शुरू कर दिया है. सभी का यही कहना था कि सरकार और प्रशासन द्वारा बार-बार 134-ए के तहत दाखिले की तारीख बढ़ाई जा रही है. इससे उनके बच्चों के दाखिले अभी तक नहीं हुए हैं.
सोनीपत लघु सचिवालय के सामने ये छोटे बच्चे यहीं पर बैठकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. जब इन बच्चों से पूछा गया कि आप यहां क्यों पढ़ रहे हो तो उन्होंने जवाब दिया कि सोनीपत के शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारी हमारे एडमिशन नहीं करवा रहे हैं. इसी कारण यहां बैठकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. अपनी पढ़ाई तब तक जारी रखेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती.
वहीं अभिभावक संघ के सदस्यों ने कहा कि वह बच्चों के दाखिले के लिए सभी अधिकारियों के पास जा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. सभी अधिकारी इधर से उधर भगा रहे हैं. हम सभी अधिकारियों को ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन अधिकारी दाखिला नहीं करवा रहे हैं. इसी के विरोध में हम लोगों ने सचिवालय के सामने ही छोटे बच्चों की क्लास लगाई है. स्कूल टाइम तक यह क्लास चलेगी और जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी और सभी बच्चों को दाखिले नहीं मिलेंगे इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
धारा 134A नियम क्या है?
134A नियम कहता है कि कोई भी गरीब परिवार का विद्यार्थी किसी भी निजी स्कूल में नि:शुल्क पढ़ सकता है. हरियाणा में 134A नियम के मुताबिक हर निजी स्कूल में 10 फीसदी सीटें बीपीएल, ईडब्ल्यूएस व गरीब छात्रों के लिए आरक्षित है. आसान भाषा में कहा जाए तो गरीब परिवार का बच्चा प्राइवेट स्कूल में फ्री में दाखिला लेकर फ्री में पढ़ाई कर सकता है. 134A रूल के तहत दाखिला लेने के लिए आपके पास तहसीलदार के द्वारा जारी किया हुआ 2 लाख से कम वार्षिक आय का प्रमाण पत्र होना जरूरी है.