सोनीपत:केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं ताकि केंद्र सरकार उनके सामने झुके और ये तीनों कृषि कानून वापस हो जाए, लेकिन सरकार और किसानों के बीच हो रही वार्तालाप लगातार विफल हो रही है. अब किसान आंदोलन में महिलाओं और छोटे बच्चों की भागीदारी भी बढ़ रही है.
ईटीवी भारत की टीम लगातार ग्राउंड जीरो से आपको किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही है. अब तो इस आंदोलन में छोटे बच्चों और महिलाओं की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है, जो कि एक ही मांग लेकर इस आंदोलन में आ रहे हैं. वो है तीनों कृषि कानूनों की वापसी.
सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में अब महिला और छोटे बच्चों की हिस्सेदारी में लगातार इजाफा हो रहा है. शुरुआत में जब ये किसान आंदोलन चला तो उस समय केवल पुरुषों की भागीदारी ज्यादा हो रही थी, लेकिन अब जैसे-जैसे ये आंदोलन अपने चरम सीमा पर आ रहा है. तो इस आंदोलन में महिला और छोटे बच्चों की भागीदारी भी बढ़ रही है.