हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत के बडौली में होने वाला CM का कार्यक्रम स्थगित, विधायक बोले-किसान आंदोलन से लेना-देना नहीं

सोनीपत में होने वाला हरियाणा के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. राई से विधायक मोहन लाल बडौली ने सीएम का कार्यक्रम स्थगित होने की जानकारी दी है.

manohar lal khattar program sonipat postponed
सोनीपत के बडौली में होने वाला CM का कार्यक्रम स्थगित

By

Published : Apr 13, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 4:46 PM IST

सोनीपत: किसान लगातार हरियाणा में बीजेपी के मंत्रियों का विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित कई मंत्रियों और विधायकों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. साथ ही किसानों की ओर से ऐलान किया गया है कि वो आगे भी बीजेपी के मंत्रियों का विरोध करते रहेंगे. इस बीच सोनीपत के बडौली गांव में होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

राई से विधायक मोहन लाल बडौली ने सीएम का कार्यक्रम स्थगित होने की जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने कार्यक्रम स्थगित होने के पीछे बढ़ते कोरोना के संक्रमण को वजह बताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए कार्यक्रम को स्थगित किया गया.

सोनीपत के बडौली में होने वाला CM का कार्यक्रम स्थगित

'किसान आंदोलन से कार्यक्रम का लेना-देना नहीं'

राई विधायक ने ये भी साफ किया कि ये कार्यक्रम किसानों के विरोध के चलते स्थगित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम मनहोर लाल खट्टर आते तो भीड़ जुट जाती, जिसके चलते कार्यक्रम स्थगित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में मंत्री के जाते ही हंगामा, अधिकारियों पर परिचितों को पुरस्कार बांटने का आरोप

अंबेडकर जयंती पर हरियाणा सरकार के सारे कार्यक्रम स्थगित

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को भी रद्द किया है. हाल ही के दिनों में किसानों ने रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध किया था. जिसमें पुलिस और किसान आमने-सामने हो गए थे. पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया था. इससे पहले किसान हिसार में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध कर चुके हैं.

Last Updated : Apr 13, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details