रोहतक: राम मंदिर के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हर रोज सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन विश्व हिंदू परिषद को ये डर सताने लगा है कि कहीं ये मामला फिर से ना लटक जाए, क्योंकि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. अगर फैसला नहीं आया तो फिर से नई बेंच का गठन करना पड़ेगा. इसलिए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने उनसे गुहार लगाई है कि अपनी सेवानिवृति से पहले इस मामले में फैसला दें, ताकि हिंदुओं को न्याय मिल सके.
जैन ने कहा कि अब ऐसा लगता है कि वो समय आ गया है, जब हिंदू समाज को न्याय मिलेगा. पिछले 400 सालों से हिंदू संघर्षरत और पिछले 70 साल से तो केवल दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ केस की तारीखों के अलावा कुछ नहीं मिला. जैसे ही हर रोज सुनवाई का निर्णय लिया गया तो हिंदू समाज के लिए एक न्याय की उम्मीद जगी है.