सोनीपत: गोहाना के महमूदपुर गांव के युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 26249 रुपये ठगने का मामला सामने आया है. युवक ने एक साल पहले वर्क इंडिया ऐप पर नौकरी के लिए आवेदन किया था. जिस पर अब युवक के पास प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम से पत्र आया और उससे रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी के नाम पर रुपये ऐंठ लिए गए. वहीं जब युवक को ठगी का पता लगा तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी.
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक साल पहले उसने नौकरी के लिए वर्क इंडिया ऐप पर आवेदन किया था. जिस पर अब बीते 8 जून को तानिया नाम की युवती का फोन आया था. उसने नौकरी के लिए जरूरी पेपर जमा कराने और रजिस्ट्रेशन के लिए 1250 रुपये गूगल-पे करने के लिए कहा था.
जिसके बाद पीड़ित ने गूगल-पे से 1250 रुपये जमा करा दिए. इसी बीच 16 जून को दिल्ली एयरपोर्ट से सुनील कुमार नामक शख्स का एयरलाइंस हाउस से प्रधानमंत्री रोजगार योजना का पत्र आया था. जिसमें सुपरवाइजर की जॉब देने की बात कही गई थी. पीड़ित ने बताया कि 17 जून को एक बार फिर उसको फोन आया और सिक्योरिटी के नाम पर 24999 रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराने के लिए कहा गया.