हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी

गोहाना में एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम 26 हजार रुपये ऐंठ लिए गए. जिसके बाद पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By

Published : Jun 28, 2020, 11:50 AM IST

Cheating of  26249 rupees in the name of getting a job in Gohana
गोहाना में नौकरी दिलाने के नाम पर 26249 रुपये की ठगी

सोनीपत: गोहाना के महमूदपुर गांव के युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 26249 रुपये ठगने का मामला सामने आया है. युवक ने एक साल पहले वर्क इंडिया ऐप पर नौकरी के लिए आवेदन किया था. जिस पर अब युवक के पास प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम से पत्र आया और उससे रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी के नाम पर रुपये ऐंठ लिए गए. वहीं जब युवक को ठगी का पता लगा तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी.

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक साल पहले उसने नौकरी के लिए वर्क इंडिया ऐप पर आवेदन किया था. जिस पर अब बीते 8 जून को तानिया नाम की युवती का फोन आया था. उसने नौकरी के लिए जरूरी पेपर जमा कराने और रजिस्ट्रेशन के लिए 1250 रुपये गूगल-पे करने के लिए कहा था.

जिसके बाद पीड़ित ने गूगल-पे से 1250 रुपये जमा करा दिए. इसी बीच 16 जून को दिल्ली एयरपोर्ट से सुनील कुमार नामक शख्स का एयरलाइंस हाउस से प्रधानमंत्री रोजगार योजना का पत्र आया था. जिसमें सुपरवाइजर की जॉब देने की बात कही गई थी. पीड़ित ने बताया कि 17 जून को एक बार फिर उसको फोन आया और सिक्योरिटी के नाम पर 24999 रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराने के लिए कहा गया.

जिसके बाद पीड़ित ने 24999 हजार रुपये भी जमा करा दिए. वहीं 19 जून को फिर कीर्ति अग्रवाल नाम की युवती का फोन आया और उसने लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर 20500 रुपये जमा कराने की बात कही. युवती ने पीड़ित से कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते ये राशि ली जा रही है. जिसके बाद पीड़ित को ठगी होने का शक हुआ.

ये भी पढ़िए:जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग के बाद बोले सीएम, 'किसानों को टिड्डी दल से घबराने की जरूरत नहीं'

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उसके पिता ने दिल्ली में जाकर पता किया तो उन्हें पता लगा कि सुपरवाइजर के लिए कोई नौकरी निकली ही नहीं थी. जिसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने युवक के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details