सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान खरखौदा के शराब ठेके से गायब हुई लाखों की शराब मामले की जांच कर रही एसआईटी में एक बार फिर बदलाव किया गया है. कई सदस्यों का ट्रांसफर हो जाने की वजह से रोहतक मंडल के आइजी संदीप खिरवार ने एसआईटी में नए सदस्यों को तैनात कर दिया.
बता दें कि खरखौदा शराब तस्करी मामला सामने आने के बाद प्रदेश भर सुर्खियों में रहा है. इस मामले की जांच के लिए चार टीम लगाई गई थी. प्रदेश स्तर पर जहां एसईटी का गठन किया गया था, वहीं मंडल स्तर पर एसआईटी बनाई गई थी. इसकी कमान रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा को सौंपी गई थी. उनके साथ ही रोहतक के सांपला क्षेत्र के डीएसपी, सोनीपत के डीएसपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह, सीआईए-1 के इंस्पेक्टर नरेंद्रपाल और सीआईए-2 के इंस्पेक्टर विवेक मलिक को जांच में लगाया गया था.
इसके साथ ही जिला स्तर पर गठित एसआईटी की कमान डीएसपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह को सौंपी गई थी. डीएसपी खरखौदा हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में खरखौदा पुलिस इन सबसे अलग जांच कर रही थी. डीएसपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह का तबादला हो गया और स्थानीय स्तर पर सीआईए-1 के प्रभारी नरेंद्रपाल को सीआईए गोहाना और सीआईए-2 के इंस्पेक्टर विवेक कुमार मलिक को थाना राई का एसएचओ बना दिया गया. उसके चलते शराब घोटाले की जांच पर असर पड़ रहा था.