हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: चमार महासभा के पदाधिकारियों ने बुलाई बैठक, सरकार को दी चेतावनी

गोहाना के संत रविदास मंदिर में प्रदेश चमार महासभा के पदाधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया गया.

chamar mahasabha organized a meeting in sonipat
चमार महासभा के पदाधिकारियों ने बुलाई बैठक

By

Published : Dec 27, 2019, 1:14 PM IST

सोनीपत:गोहाना के संत रविदास मंदिर में प्रदेश चमार महासभा के पदाधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री द्वारा पंचायत स्तर सक्षम योजना के तहत की जाने वाली शिक्षकों की भर्ती को लेकर एससी कोटे के 20 प्रतिशत आरक्षण की मांग की हैं.

चमार महासभा के पदाधिकारियों ने बुलाई बैठक

'मांगें पूरी न होने पर कोर्ट का लेंगे सहारा'
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो वो कोर्ट का सहारा लेंगे. इस दौरान गोहाना के हरियाणा प्रदेश चमार महासभा के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री द्वारा पंचाय स्तर पर स्कूलों में टीचरों के खाली पदों को भरने के दौरान एससी कोटे को शामिल करवाने की मांग की है.

'एससी शिक्षकों के भर्ती की डिमांड'
हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने ग्रामीण स्तर पर पंचायतों द्वारा शिक्षकों की भर्ती की बात भी कही है. जिसका हरियाणा प्रदेश चमार महासभा गोहाना ने समर्थन किया है साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर पर होने वाले शिक्षकों की भर्ती में एससी कोटे के तहत एससी शिक्षकों को भर्ती करने की भी डिमांड की है.

'ग्रामीण स्तर पर स्कूलों में भरे जाएंगे खाली पद'
जानकारी के मुताबिक के प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने सक्षम योजना के तहत गांव के की पढ़े लिखे नौजवानों को ग्रामीण स्तर पर स्कूलों में खाली पोस्टों पर नियुक्त किया जाएगा. जहां पर प्रतिदिन 3 से 4 घंटे पढ़ाई करानी होगी और अगर संबंधित गांव में पढ़े-लिखे युवकों की कमी होगी तो पंचायत अन्य किसी गांव से पढ़े-लिखे युवकों को नियुक्ति दे सकेगी और यह अधिकार सरकार ने ग्राम पंचायतों को दिया है कि वह अपने ही स्तर पर स्कूलों में पड़े हुए खाली पदों को भर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: अभय के बयान पर भड़की सुनिता दुग्गल, 'देवीलाल के पोते और ऐसी भाषा का इस्तेमाल? '

ABOUT THE AUTHOR

...view details