हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में जमकर तोड़े गए लॉकडाउन के नियम, इतने लोगों पर हुई कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान गोहाना में लोगों ने जमकर नियम तोड़े हैं. इसको लेकर पुलिस द्वारा 1650 लोगों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें बेवजह घूमने को लेकर, मास्क ना लगाने को लेकर लोगों के चालान काटे गए.

gohana lockdown rules violation challan
gohana lockdown rules violation challan

By

Published : Jun 2, 2021, 4:33 PM IST

सोनीपत/गोहाना:कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान बढ़े मामलों के बाद हरियाणा में 3 मई को लॉकडाउन लगाया गया था. वहीं गोहाना लॉकडाउन के दौरान कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने जमकर नियमों को तोड़ा.

गोहाना शहर में लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस ने शहर में पांच जगहों पर नाके लगाकर बेवजह घूमने वाले, बिना मास्क के घूमने वाले और बगैर परमिशन के दुकान खोलने के मामले में 1650 लोगों पर कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान कर वसूले गए 8.54 करोड़ रुपये

गोहाना सिटी थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि 3 मई को हरियाणा में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके बाद गोहाना में 750 लोगों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलाने किए गए हैं.

इसके अलावा बिना मास्क के घूर रहे 850 लोगों के चालन काटे. इसके साथ 50 दुकानदार लॉकडाउन में बगैर परमिशन से दुकान खोले मिले थे उनके भी चालान किए गए हैं. व्यवस्था बनाने के लिए शहर में अलग-अलग जगह पर पुलिस नाके लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना की भयानक दास्तां : एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details