सोनीपत: गुरुवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान गोहाना पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान संजीव बालियान ने जाट आरक्षण के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. संजीव बालियान ने कहा कि जाट आरक्षण के मुद्दे पर जो किया वो गलत था.
'जाट आरक्षण के पक्ष में हूं'
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मैं जाट आरक्षण के मुद्दे पर जाटों के साथ हूं. उन्होंने कहा कि ये मेरी निजी राय है कि जाटों को आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कोर्ट के फैसले पर भी कहा कि कोर्ट ने इनके साथ जो किया वो गलत था.
जाट आरक्षण पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, देखें वीडियो 'दिल्ली की जनता का विश्वास नहीं जीत सके'
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई है. 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी मात्र 8 विधानसभा सीट ही बचा पाई. दिल्ली चुनाव परिणाम पर संजीव बालियान कहा कि बीजेपी दिल्ली की जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतर पाई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा बजट 2020: सरकारी कर्मचारियों को बजट से हैं काफी उम्मीदें, रखी ये मांगे
संजीव बालियान ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय मुद्दे अपनी जगह ठीक हैं. कहीं न कहीं वो ये कहना चाह रहे थे कि स्थानीय मुद्दों के कारण बीजेपी दिल्ली चुनाव हारी है. आखिर में उन्होंने ये कहा कि दिल्ली की जनता ने जो फैसला है वो उसका सम्मान करते हैं.