सोनीपत:भारत के इतिहास में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से भी ऊपर चले गए हैं. जिसको लेकर विपक्ष अब सरकार पर निशाना साध रही है, साथ में सहयोगी पार्टियां भी अब डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार को नसीहत देने लगी हुई हैं. हरियाणा में जेजेपी पार्टी के संस्थापक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने भी केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल के दामों पर कंट्रोल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे आने वाले समय में आम जनता महंगाई का दौर देखेने पर मजबूर होगी.
जननायक जनता पार्टी के संस्थापक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट क्रूड के दाम गिरे हैं और भारत में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. केंद्र की सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. खासकर डीजल के दाम पर क्योंकी इसमें लगातार इजाफा हो रहा है और इसकी कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा हो गई है. केंद्र सरकार को इस पर जरूर संज्ञान लेना चाहिए.