सोनीपतःजिले के खरखौदा उपमंडल के गांव रोहणा में बाइक से आए बदमाशों ने एक घर में तोड़फोड़ की. घटना सोमवार की रात करीब 12 बजे की है. रोहणा गांव में आए आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने एक घर पर हमला कर दिया. जब तोड़फोड़ की आवाज सुनकर परिवार वाले उठे तो हमलावरों ने उनसे गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर सभी बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए.
पीड़ित परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात को ही 1091 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी थी. उन्होंने बताया कि इस हरकत में गांव के कुछ युवकों के साथ अन्य युवक भी शामिल हैं. बता दें कि शरारती तत्वों द्वारा की गई ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही गांव के ही कुछ युवकों की शिनाख्त हो चुकी है.