सोनीपत: गांव अगवानपुर में उस समय कोहराम मच गया जब हथियारबंद 6 बदमाशों ने एक परिवार पर हमला (attack on family in sonipat) बोल दिया. बदमाशों के इस हमले में परिवार के 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की थी. हमले के पीछे की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. बदमाशों के हमले में घायल हुए लोगों को पहले इलाज के लिए खानपुर पीजीआई ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें वहां से रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI ) रेफर कर दिया गया. इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गन्नौर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शिकायतकर्ता विजय ने बताया कि गुरुवार देर रात को गांव के अश्विनी, राहुल, रब्बू ,अभिषेक और गोहाना निवासी सन्नी ने उसके परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिसमें उसके परिवार के 4 लोग घायल हो गए. परिवार पर हमले और फायरिंग की यह पूरी वारदात एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. पुलिस ने शिकायतकर्ता विजय के बयान पर सभी हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.