सोनीपतः गोहाना में रोहतक रोड पर कृषि विभाग के एडीओ सुदामा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर अब मृतक एडिओ के परीजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है.
परिजनों के अनुसार अब तक पुलिस हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोपितों से मिले होने के आरोप भी लगाए हैं.
गोहाना डीएसपी रविंद्र सिंह का कहना है कि सुदामा की हत्या के मामले में एक व्यक्ति की पोलीग्राफी जांच करवाई जा चुकी है. अगर परिजन अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं तब इस मामले की नए सिरे से जांच करवाई दी जाएगी. परिजन जिन बिंदुओं को लेकर जांच चाहते हैं उसके अनुसार ही जांच करवाई जाएगी.