सोनीपत: जींद के लुदाना गांव निवासी कुलदीप से पिकअप गाड़ी छीनने का मामला सामने आया है. कुलदीप के मुताबिक नवंबर 2017 में उसने गोहाना के प्रदीप से पिकअप गाड़ी खरीदी थी. प्रदीप ने कुलदीप को बताया कि गाड़ी का असली मालिक जोगेंद्र नाम का शख्स है. प्रदीप ने जोगेंद्र से कहकर गाड़ी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी कुलदीप के नाम कर दी.
जिसके बाद कुलदीप गाड़ी की किश्त जोगेंद्र के खाते में डालता रहा. कुलदीप के मुताबिक 21 जून को एक शख्स ने फोन पर उसे अपनी खराब बाइक को भैंसवाल भट्ठे पर ले जाने को कहा. 22 जून की सुबह कुलदीप 800 रुपये किराया लेकर खराब बाइक को भैंसवाल भट्ठे पर छोड़ने चल दिया. कुलदीप के मुताबिक एक और शख्स उसके साथ बैठ गया.