सोनीपत:जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. गन्नौर-सोनीपत बादशाही रोड पर राजपुरा माइनर के पास अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर सीमेंट व्यापारी के आगे गाड़ी लगाकर न्यू स्कोडा रैपिड कार और 19 हजार की नकदी लूट ली. वारदात को अंजाम देकर लुटेरे अपनी दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार को छोड़कर छीनी गई स्कोड़ा रैपिड कार को लेकर गन्नौर की ओर फरार हो गए.
राहगीरों से लिफ्ट लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीमेंट व्यापारी ने वारदात की सूचना पुलिस थाने में पहुंचकर पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने व्यापारी के बयान पर मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे सोनीपत निवासी नितिन मलिक सोनीपत से गन्नौर में रेलवे रोड स्थित एक सीमेंट की दुकान पर आया था. इसके बाद वो वापस सोनीपत जा रहा था. जब वो बादशाही रोड पर राजपुरा माइनर के पास पहुंचा तो पीछे से अचानक डिजायर कार में सवार होकर आए कुछ युवकों ने उसकी स्कोडा कार के आगे गाड़ी रोक दी और गन पॉइंट पर नितिन को नीचे आने के लिए बोला.