हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक घायल - गन्नौर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र हादसा

गन्नौर में अज्ञात कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक चालक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.

car hit bike driver in ganaur sonipat
गन्नौर में कार ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक चालक हुआ घायल

By

Published : Jul 3, 2020, 1:15 PM IST

सोनीपत:बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के फेस दो में अज्ञात कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

घायल बाइक चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. बाइक चालक की पहचान औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी विजय के तौर में हुई. बताया जा रहा है कि विजय बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़िए:करनाल: नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

टक्कर के बाद विजय बाइक सहित नीचे गिर गया. प्रत्यक्षदर्शी नगरपालिका के कार्यकारी चेयरमैन सुनील लंबू ने बताया कि टक्कर मार कर कार चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस संबंध में थाना बड़ी पुलिस को शिकायत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details