सोनीपत:गोहाना के सोनीपत रोड पर एक बाइक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भयानक सड़क हादसे में बाइक चालक विक्की (24 साल) की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक हलवाई का काम करता था.
पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच शुरू की
सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोहाना के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस का ये भी दावा है कि जल्द ही गाड़ी चालक को पकड़ लिया जाएगा.
कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत ये भी पढ़ें- खनन माफियाओं ने बनाया व्हॉट्स ऐप नेटवर्क, हर रेड से पहले पहुंच जाती है जानकारी
बिना परममिशन के सरपट दौड़ रही हैं गाड़ियां
गौरतलब है कि गोहाना क्षेत्र में इको गाड़ियों को सवारियों में चलाया जा रहा है. बिना परममिशन और टैक्सी नम्बर नहीं होने के चलते ये गाड़ियां सडकों पर सरपट दौड़ रही हैं, जिससे आमजनता की जान को जोखिम में डाला जा रहा है. वहीं प्रशासन आखें बंद किए हुए है.
पुलिस ने किया आरोपी को पकड़ने का दावा
जांच अधिकारी ने बताया कि बड़ौता का रहने वाला विक्की हलवाई का काम करता था, जो कि गोहाना अपनी बाइक से आ रहा था. उस दौरान पीछे से आ रही इको गाड़ी ने बाइक चालक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.