गन्नौर:सोनीपत के गन्नौर उपमंडल के दातौली गांव में कार की टक्कर लगने से एक महिला घायल हो गई. घायल को उपचार के लिए गन्नौर के अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं महिला पुलिस को इसकी शिकायत भी दी.
गन्नौर में महिला को कार चालक ने मारी टक्कर, शिकायत दर्ज - महिला गन्नौर पुलिस शिकायत
महिला का आरोप है कि टक्कर के बाद कार चालक ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और मौका पाकर फरार हो गया.
![गन्नौर में महिला को कार चालक ने मारी टक्कर, शिकायत दर्ज Car driver collides with woman in gannaur, complaint filed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8481053-thumbnail-3x2-haryana.jpg)
गन्नौर में महिला को कार चालक ने मारी टक्कर
पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि कार चालक ने उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया और वहां से भाग गया. शकुंतला ने बताया कि कार के चालक ने खुद का नाम संदीप बताया था. पुलिस ने शकूंतला की शिकायत पर आरोपित संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा की राजनीति में इनेलो का अस्तित्व हुआ खत्म- दीपेंद्र हुड्डा