सोनीपत: एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सोनीपत में देखने को मिला. सोनीपत शहर में पुलिस लाइन के सामने एक तेज रफ्तार कार ने तीसरी कक्षा की छात्रा (Car crushes girl in Sonipat) को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल भेज दिया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
सोनीपत में कार ने तीसरी क्लास की बच्ची को कुचला, मौके पर मौत - सोनीपत सिटी थाना
सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Sonipat) हो गया जिसमें एक तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची की मौत हो गई. बच्ची रोज की तरह अपने स्कूल जा रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत ईदगाह कॉलोनी (Sonipat Idgah Colony) की रहने वाली 7 साल की मासूम इकरा पुलिस लाइन के पास ही सरकारी स्कूल में पढ़ती थी और रोजाना की तरह वह आज भी स्कूल जा रही थी. इकरा तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. उसी दौरान पुलिस लाइन के सामने ही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद इकरा की मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
सोनीपत सिटी थाना (Sonipat City Police Station) प्रभारी नीरज कुमार ने जानकारी दी कि सोनीपत ईदगाह कॉलोनी की रहने वाली 7 साल की इकरा तीसरी कक्षा में पढ़ती थी और वो स्कूल जा रही थी. उसी दौरान एक कार ने इकरा को टक्कर मार दी. हादसे में बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. कार चालक फरार है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.