हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नील गाय को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई, लगी आग - गन्नौर सड़क हादसा कार जली

गन्नौर में नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक कार हादसे का शिकार हो गई. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल का मुकसान नहीं हुआ.

gannar car accident nilgai
gannar car accident nilgai

By

Published : Oct 29, 2020, 2:20 PM IST

सोनीपत:मंगलवार देर रात राजलू गढ़ी रोड पर राजपुरा माइनर के निकट नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक कार पेड़ से टकरा गई जिसके बाद कार में आग लग गई. कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.

कार चालक छोटी गढ़ी निवासी प्रवीन राठी ने बताया कि वो मंगलवार की रात करीब 9 बजे अपनी कार में सवार होकर गन्नौर से गांव में जा रहा था. जब वो नहर से आगे मोड़ पर पहुंचा तो कार के आगे अचानक एक नीलगाय आ गई. उसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से जा टकराई और टकराने के बाद कार में आग लग गई.

ये भी पढ़ें-बरोदा उपचुनाव: चाय सभी को पिलाएंगे पर वोट अपने हिसाब से डालेंगे

इसके बाद उसने कार से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. कार चालक प्रवीन ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. कार चालक ने बताया कि कार में जरूरी कागजात और कुछ अन्य सामान था, जो जल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details