सोनीपत:मंगलवार देर रात राजलू गढ़ी रोड पर राजपुरा माइनर के निकट नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक कार पेड़ से टकरा गई जिसके बाद कार में आग लग गई. कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.
कार चालक छोटी गढ़ी निवासी प्रवीन राठी ने बताया कि वो मंगलवार की रात करीब 9 बजे अपनी कार में सवार होकर गन्नौर से गांव में जा रहा था. जब वो नहर से आगे मोड़ पर पहुंचा तो कार के आगे अचानक एक नीलगाय आ गई. उसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से जा टकराई और टकराने के बाद कार में आग लग गई.