सोनीपत: पश्चिमी यमुना लिंक नहर में सिटवाली गांव के पास तेज रफ्तार का अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हादसे में कार सवार सफियाबाद निवासी कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी विक्रम निवासी गढ़ी बिंदरोली गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी बिंदरोली निवासी विक्रम अपने साथी कपिल निवासी गांव सफियाबाद के साथ गणगौर की तरफ जा रहा था और सामने से आ रहे ट्रक को देखकर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में जा गिरी.