हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में विपक्ष खत्म! वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ठोका जीत का दावा - bjp

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली. कैप्टन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं बची है.

वित्त मंत्री कैप्ट अभिमन्यु

By

Published : Apr 19, 2019, 11:17 PM IST

सोनीपतः शुक्रवार को हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सोनीपत लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक के नामांकन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास नरेंद्र मोदी के सामने खड़ा करने के लिए ऐसा कोई चेहरा नहीं है जो देशहित में काम कर सके.

क्लिक कर देखें वीडियो

शुक्रवार को सोनीपत लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रमेश कौशिक ने नामांकन दाखिल किया. दोपहर को लघु सचिवालय में रिटर्निंग ऑफिसर के सामने रमेश कौशिक ने अपना नामांकन भरा. इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद कैप्टन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं बची है. उन्होंने दावा किया कि सोनीपत में बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details